प्रांतीय वॉच

मानस गान के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Share this
प्रकाश नाग/ विश्रामपुरी : विकासखंड बड़े राजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़बत्तर में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं मानस गान का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक किया गया ।जिसका शानदार ढंग से समापन हुआ । तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रथम दिवस हजारों की संख्या में माता, बहन,भाइयों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । दूसरा दिन गायत्री महायज्ञ में आसपास के श्रद्धालु भक्त गणों के साथ ही गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री महा मंत्रों के साथ यज्ञ भगवान को आहुति समर्पित किया गया ।
प्राचार्य शंभूनाथ चांदेकर के द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित चित्र के साथ प्रदर्शनी लगाया गया । और आये हुए सभी लोगो को नशा मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । कार्यक्रम के दौरान पुंसवन, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्यारम्भ, दीक्षा यज्ञोपवित एवं विवाह दिवस संस्कार संपन्न हुए जिस पर संस्कारों की महत्ता के विषय में समझाते हुए शांतिकुंज प्रतिनिधि  योगेश्वर साहू एवं उसकी टीम के द्वारा संस्कारों से होने वाले लाभ और जीवन में संस्कार का क्या महत्व है इस पर शानदार व्याख्यान दी गई ।
देर शाम को दीप यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 1001 दीपक सजाकर पूरे यज्ञशाला को दीपावली जैसा बना दिया गया तृतीय दिवस यज्ञ के साथ मानस गान का भी आयोजन किया गया जिसमें मां गायत्री मानस मंडली मांरंगपुरी एवं बस्तरिया मानस मंडली गम्हरी  तथा पासंगी के राम भक्तों ने बहुत ही शानदार ढंग से अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया गायत्री महायज्ञ के इस कार्यक्रम में 3 दिनों तक मां भगवती भोजनालय में सभी श्रद्धालुओं भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी वही गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा निशुल्क समय दान दे कर के भोजनालय को सुचारू ढंग से संचालित किया गया ।
श्रीराम युवा संगठन बरकई के युवाओं ने निशुल्क भोजन वितरण कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आ करके आहुति समर्पित किये  कार्यक्रम के अंतिम दिवस लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के समाधि स्थल के समक्ष जाकर अपना शीश झुकाते नजर आए वही लोग नशा मुक्ति से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करते दिखे ।
    गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में इस क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त यज्ञीय कार्यक्रम हम सबके जीवन को बदलने वाला कार्यक्रम है ऐसा कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत बडबत्तर के सरपंच राम जी मंडावी, ग्राम पटेल धनी राम, जिला सह समन्यवक रमेश प्रसाद साहू, धन्नू राम पटेल ब्लॉक समन्यवक, बिन्देश राणा कार्यक्रम प्रभारी, मनीराम कुंजाम, राजेश साहू प्रमुख ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट बांसकोट, रामसिंग मरकाम, लाला राम मरकाम,धन प्रसाद साहू, नरेश पुरोहित,प्रकाश बघेल, जय राम नेताम, अमृत लाल सेठिया,घड़वा मरकाम,मोहर नेताम, साधुराम नेताम,हीरा यादव,सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ का सक्रिय भूमिका रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *