यामिनी चंद्राकर/ छुरा : इन दिनों छुरा क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का जुनून चरम पर है क्षेत्र के हर गाँव मे क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है छुरा विकासखण्ड के ग्राम कुडेरादादर में के डी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि थानेश्वर कंवर जनपद सदस्य ने रिबन काटकर किया। इस दौरान समिति व ग्रामवासियो द्वारा मुख्य अतिथि थानेश्वर कवंर का गुलाल लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य थानेश्वर कंवर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए निरन्तर प्रयास करते रहने से जीत अवश्य मिलता है हर व्यक्ति को खेल अच्छा लगता है अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए खिलाड़ी को खेल भावना के गुणों को अर्जित करना पड़ता है एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजन समिति द्वारा प्रथम आने वाली टीम को 10000 हजार रुपये व ट्राफी द्वितीय आने वाली टीम को 5500 सौ रुपये व ट्राफी पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की गई।इस अवसर पर सरपंच श्री मति कामनी ध्रुव ,केजूराम ध्रुव, दिनेश साहू, नारायण सिंह ठाकुर,सेवक राम साहू, कुलेश्वर ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव, विष्णु नेताम, शिवदास मानिकपुरी, ओमप्रकाश नागेश,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कुडेरादादर में फीता काटकर जनपद सदस्य ने फीता काटकर किया क्रिकेट स्पर्धा का शुभारम्भ

