दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर कें अर्तंगत आनें वाला ग्राम पंचायत बेलादुला में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप इस क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरें कार्यक्रम स्थल मे पहुंच कर पुजा अर्चना कर खेल का शुभारंभ किया खिलाड़ियों से हाथ मिलाथें हुए खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिये। इस मौकें पर माधुरी टेंकचंद चंद्रा ,निरा सिदार ,राधे श्याम चंद्रा, देवागन गुरुजी,खिलाडी गड़ एवं ग्राम वासी उपस्थित थें।।
कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे जिला पंंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश लहरें
