जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 9 में घर के सामने खड़े स्कॉर्पियो वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिया गया है मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वार्ड क्रमांक 9 निवासी सतीश कुमार सोनी पिता मुनेश्वर प्रसाद सोनी उम्र 44 वर्ष जो अपने स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 B 7941 को अपने घर के सामने पोर्च में रात्रि 11:30 बजे खड़ा किया था रात्रि करीब 2:30 बजे सतीश सोनी के पिता मुनेश्वर प्रसाद सोनी रात्रि करीब 2:30 बजे बाहर से घर आए तो स्कॉर्पियो वाहन घर के सामने खड़ी हुई थी। सुबह करीब 6:00 बजे उठकर देखा तो स्कॉर्पियो वाहन को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद सतीश सोनी के द्वारा आसपास अपने वाहन की पतासाजी की गई परंतु स्कॉर्पियो वाहन का कुछ नहीं पता चला जिसके बाद लखनपुर थाने पहुंच सतीश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है लखनपुर पुलिस धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। लगातार लखनपुर क्षेत्र में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे नगर वासियों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में जिस तरह से लगातार चोरियों के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो वाहन को अज्ञात चोरों ने किया पार रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

