प्रांतीय वॉच

आमजनों को भी आज से लगने लगे कोरोना का टीका

Share this
  • जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में लगाया जा रहा है वैक्सीन

आफताब आलम/ बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार बलरामपुर-रामानुजगंज में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज से आम नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है । इसके तहत 45 से 59 आयु वर्ग के को-माॅर्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है । टीकाकारण का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज से हुवा। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में आज से आमजन भी कोविड वैक्सीनेशन करा सकेंगे। वैक्सीनेशन कराने के लिए ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2022 तक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं और 45-59 वर्ष की उम्र वाले ऐसे व्यक्ति जो चिन्हांकित 20 बीमारियों ( गंभीर बीमारी) से पीड़ित है वे वैक्सीनेशन करा सकते हैं। को-माॅर्बिडिटी (गंभीर बीमारी) के लिए 45-59 वर्ष वाले व्यक्तियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। वैक्सीनेशन कराने के लिए आमजन कोविन एप में जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या जिन स्थलों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है वहां फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र व आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे उपस्थित होकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 45-59 वर्ष वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए अपने फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र के साथ-साथ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित को-माॅर्बिडिटी (गंभीर बीमारी) का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड (फोटो सहित), एनपीआर स्मार्ट कार्ड इत्यादि फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र जिनमें नाम और जन्मतिथि का स्पष्ट उल्लेख हो लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर, पंचायतकर्मी, पुलिस, राजस्व इत्यादि के लिए जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्व की तरह निरंतर जारी रहेगी।

“आपके द्वार आयुष्मान” अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्वेश्य से आपके द्वार आयुष्मान अभियान 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलेगा। शासन के निर्देशानुसार जिले के च्वाइस सेंटरों व काॅमन सर्विस सेन्टरों में पात्र हितग्राहियांे को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रचार-प्रसार, आवश्यक तैयारियां, कार्ड निर्माण, कार्ड का वितरण तथा निगरानी एवं समीक्षा करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्ड के प्रकार के आधार पर पात्रतानुसार प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये से 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में प्रदान की जाती है।

च्वाइस सेंटर में निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड

अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभ दिलाने के उद्वेश्य से शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरो के द्वारा हितग्राहियो को निःशुल्क आयुष्मान भारत का कार्ड बनाकर दिया जायेगा। कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहीयो को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ च्वाइस सेन्टर में जाना होगा। च्वाइस सेंटर द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बना कर दिया जाएगा। अभियान के दौरान् च्वाइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को सामान्य कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुनः बायोमेट्रिक आॅथेन्टिकेशन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड का वितरण पंचायत सचिव एवं मितानीन के सहयोग से किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड बनवा लें। अभियान की पूरी निगरानी एवं समीक्षा कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *