Sunday, May 11, 2025
Latest:
प्रांतीय वॉच

ग्राम खरखरा में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय टेनिश बाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Share this
  • अतिथियों ने बॉलिंग और बल्लेबाजी कर इस टेनिश बाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
यामिनी चंद्राकर/ छुरा। जनपद पंचायत छूरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र क्रमाँक १८ के आश्रित ग्राम पंचायत खरखरा के ही ग्राम खरखरा में करेज़ युवा क्रिकेट कलब  के तत्वावधान में  २४फरवरी से २८फरवरी तक  राज्य स्तरीय पाँच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। राज्य स्तरीय टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ के मुख्य अतिथि कांग्रेस के खेल एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित थे।  अध्यक्षता क्षेत्रिय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ने किया।विशेष अतिथि बतौर ग्राम पंचायत खरखरा के सरपंच केदार ध्रुव, मेजर संत राम यादव,सामाजिक कार्यकर्ता शीतल ध्रुव, मनोज पटेल, सचिव भीषम कोषले, पंच धानूराम सोनवानी उपस्थित थे। अतिथों द्वारा क्रिकेट ग्राउंड में  स्टम्प, बेट, बाल एवं पीच में पुजा अर्चना कर फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  आकाश दीक्षित ने  कहा कि खेल हमे सद्भावना पूर्वक खेला जाना चाहिए। इससे मैतृपूर्ण सम्बन्ध स्थापित होता है। इस खेल के माध्यम से परिचय के साथ साध ग्राम का भी नाम रौशन होता है निरन्तर खेल से हमारा शरीर मजबूत बनता है और शारीरिक विकास होता है आप जितनी लगन से खेल को खेलेंगे उसका परिणाम भी आपको मिलेगा। वही अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर  भगवान श्री कृष्ण के सोलह कला में से कोई एक न एक कला अवश्य होती है। जिसमे एक खेल कला खेल भी है। अपने अन्दर छुपी हुई उस एक कला को पहचान उस पर फोकस करे और आगे बढ़े। वही आपका भविष्य तय करेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल अट्ठारह जिलों के टीम ने भाग लिया है। इस मौके पर आयोजक समिति  के अध्यक्ष नागेश साहू, उपाध्यक्ष देव साहू,संरक्षक दिनेश साहु,करेज टीम के कप्तान लोकेश सोनवानी, सदस्यों में लच्छी, पालेश्वर, कोमल, हरीश, ओंकार, कांस्टेबल सांडिल्य, सुखबती सहित शुभारंभ  के प्रम मैच के प्रतिभागी टीम इलेवन छुरा तथा इलेवन कोमाखान के खिलाड़ियों सहित  बडी़ संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *