नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर सिंगर सरदूल सिकंदर का निधन हो गया है. वह 60 साल के थे. पंजाब में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. सरदूल सिकंदर काफी समय से बीमार चल रहे थे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह कोरोना संक्रमण पाए गए थे. तब से उनका इलाज चल रहा था. आज उनका देहांत हो गया. सिकंदर की मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. पिछले महीने किडनी में कुछ दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन इसी बीच वह कोरोना संक्रमित भी हो गए. इसके बाद से कोरोना का उनका इलाज चल रहा था. सरदूल सिकंदर ने कई पंजाबी हिट गाने गाए हैं. उनकी पहली एलबम 1980 के दशक में आई थी. इस एलबम का नाम ‘रोडवेज दी लारी’ था. इसके बाद उन्होंने कई अलबम निकाली और पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1991 में आई उनकी एलबम ‘हुस्ना दे मल्को’ ने दुनियाभर में धूम मचाई. इस एलबम की 5.1 मिलियन कॉपियां बिकीं. गानों के अलावा कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से नाम कमाया. पंजाबी फिल्म ‘जग्गा डाकू’ में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई.
- ← किरंदुल में श्री बालाजी कल्याण महोत्सव के लिए तैयारी की गई पूर्ण
- पैंगोंग त्सो से वापस हुई चीनी सेना भारी संख्या में रूटोग बेस पहुंची, सैटेलाइट तस्वीर से हुआ खुलासा →