(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव | लौहनगरी किरंदुल में दिनांक 24 फरवरी दिन बुधवार को श्री श्री बालाजी कल्याण महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है।बता दें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेलुगु कल्चरल एसोसिएशन द्वारा 11वीं बालाजी कल्याण महोत्सव का आयोजन होगा।श्री श्री बालाजी कल्याण महोत्सव तेलगू कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष गणपत नायडू एवं सचिव गोविंद राजू ने बताया कि महोत्सव के लिए मंदिर की सजावट पूरी कर ली गई है इसके साथ ही प्रसादम के लिए एक हज़ार लड्डू भी बनाई गई है।
- ← अरपा में खनन पर हाईकोर्ट सख्त: कलेक्टर-एसपी को खनन रोकने के आदेश
- मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का निधन, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हो गए थे कोरोना संक्रमित →