सरगुजा: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच सरगुजा मे राहत की खबरइन्फेक्ट जोन से लिए गए 15 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिवइफेक्ट जोन में 15 में से किसी में भी नहीं पाया गया H-5 N-1 इन्फ्लूएंजा के लक्षणरिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब चिकन और अंडा मार्केट खोलने की शुरू होगी कवायद3 दिन से केंद्रीय टीम अम्बिकापुर में रहकर कर रही है निगरानीमेडिकल कालेज में बर्ड फ्लू के लिए बनाया जा रहा 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड
BREKING NEWS : सरगुजा में बड़ी राहत: बर्ड फ्लू इफेक्ट जोन से लिए गए 15 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई निगेटिव
