बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : सुकमा बस स्टैण्ड में 22 फरवरी को संचालक आयुष एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशानुसार जिला आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से लोगों में जागरूक करना एवं वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव, उपचार आदि चीजों से लोगों को अवगत कराया गया। शिविर में कुल 457 लोगों ने पंजीयन कराया। जिसमें मुख्य रूप से वातरोग, चर्म रोग, ज्वर, कास, प्रतिस्याय, उदर रोग, बवासीर, बालरोग आदि बीमारी के लोगों ने उपचार कराया। इस शिविर में लोगों को मौसमी बीमारी से होने वाले रोगों से बचाव के लिए आयुष काढ़ा वितरण कर पिलाया गया। इसके साथ ही शिविर में मलेरिया, शुगर एवं हिमोग्लोबिन की जांच किया गया। शिविर में जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने आयुष चिकित्सा पद्यति का लाभ उठाया। शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. सरयुप्रसाद पटेल दन्तेवाड़ा उपस्थित रहे एवं सुकमा जिला के चिकित्सक डाॅ. भारती शर्मा, डाॅ. जेपी वर्मा, डाॅ. सुरज मराई, डाॅ. चन्द्रकांत गेडाम, डाॅ. रोहित भोई, डाॅ. मनोरंजन पात्रो, डाॅ. इर्शाद सिद्दीकी, श्री सखाराम पैकरा, श्री होमेश्वर सिंह, श्री सुरेश कुमार कान्दरूराम मंडावी, श्री गंगाराम, श्रीमती सुबति यादव, श्रीमती दुर्गा दास सहित अन्य कर्मचारियों ने शिविर में आए लोगों का उपचार किया और उन्हें आयुष चिकित्सा पद्धति के संन्दर्भ में जागरूक किया। इस अवसर पर डाॅ. केआर गौतम ने बताया कि आगामी दिनों में 2 फरवरी को रामाराम मेला स्थल में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्भावित है।
आयुष स्वास्थ्य शिविर में किया गया लोगों का उपचार
