प्रांतीय वॉच

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : निकाय में कार्यरत सफाई मित्रो को ppe किट किया गया वितरण

संजय महिलांग/ नवागढ़ : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 2021 नवागढ़ स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज हेतु वृहद आई ई ई सी गतिविधियों का आयोजन किये जाने शासन द्वारा निर्देशित किया गया है जिसमे दिनांक 19-02-2021 को निकाय में कार्यरत सफाई मित्रो को ppe किट वितरण किया गया, एवं उसके उपयोग एवं मैकेजाइज्ड क्लीनिंग का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही FSTP के संचालन, PEMSRA एक्ट के तहत कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक एवं सफाई मित्रो की ब सूरक्षा हेतु जारी टोल फ्री नंबर 14420 की जानकारी दी गई और सभी को इस नंबर को अधिक से अधिक प्रचारित किये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में श्री प्रवीण बोयरे सफाई दरोगा, श्री विकाश जांगडे पीआईयू एवं समस्त सफाई मित्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *