प्रांतीय वॉच

जय व्यापार पैनल का कुम्हारी और अहिवारा में डोर टू डोर संपर्क अभियान

  • प्रत्याशियों ने की व्यापारियों से भेंट, मांगा समर्थन

    तापस सन्याल/ भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के तहत इन दिनों नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच चुनाव में जय व्यापार पैनल मजबूती के साथ अपना दबदबा कायम करती नजर आ रही है। चुनावी प्रचार- प्रसार अभियान के क्रम में आज भिलाई जिला से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने कुम्हारी सब्जी मंडी एवं अहिवारा में व्यापारियों से डोर- टू- डोर पहुंचकर भेंट करते हुए, जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा। जिस पर सभी व्यापारियों ने स्वस्फूर्त होकर अपना समर्थन देते हुए इस बार जय व्यापार का नारा दिया।
    जय व्यापार पैनल के भिलाई जिला चुनाव संचालक शिरीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई जिले में व्यापारी साथी हमारे साथ के साथ खड़े हैं और हमारी जीत सुनिश्चित है। इसी क्रम में उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने आज कुम्हारी सब्जी मंडी एवं अहिवारा क्षेत्र का दौरा किया। जहां प्रत्याशीद्वय ने व्यापारियों से भेंट करते हुए पैनल के सदस्यों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने व्यापारी की समस्याओं को जानते हुए उसके निराकरण पर भी चर्चा की। दौरे के दौरान सभी व्यापारियों ने जय व्यापार पैनल को जोरदार समर्थन दिया। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल ने कहा कि व्यापार जगत आज बहुत सी समस्याओं से जूझ रहा है जिनके निराकरण के लिए सशक्त नेतृत्व की जरूरत है। कोरोनाकाल ने हमारी कमर तोड़कर रख दी है लेकिन अमर पारवानी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार व्यापारियों का राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हम सभी को चाहिए कि हम सब मिलकर इस नेक कार्य में उनके साथ खड़े हों और आगे बढ़ें। मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेशभर के सभी व्यापारी साथी ये जान चुके हैं कि कौन उनके हित के लिए प्रयास कर रहा है और कौन अपने स्वयं के हित के लिए। इसलिए इस महत्वपूर्ण चुनाव में हम सभी को कार्य करने वाले व्यक्ति को चुनकर आगे लाना चाहिए और उसे व्यापारियों का नेतृत्व सौंपना चाहिए। दौरे के दौरान मुख्य रूप से कैलाश नाहटा , सुनील अग्रवाल,  हरीश शर्मा, देवा चक्रधारी, हरीश शर्मा, अरविंद किरान्तकोरे, संतोष गुप्ता , विष्णु साहू सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *