प्रांतीय वॉच

जानकारी सही नहीं दे पाने पर राकेश अग्रवाल को लगा 25 हजार का अर्थदण्ड

Share this
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर: जिला शिक्षा अधिकारी के पास सूचना के अधिकार के तहत आवेदक ने जानकारी चाही थी लेकिन जन सूचना अधिकारी ने संतोष प्रद जानकारी नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के जन सूचना अधिकारी राकेश अग्रवाल को लगाया अर्थदंड । हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले राकेश अग्रवाल पर शनि लगा हुआ है जो कि कुछ माह जैजैपुर मे आडियो वायरल हुआ जो कि थमा ही नहीं था कि अंग्रेजी के लिए एक और आडियो वायरल हुआ जिसमे कलेक्टर ने संज्ञान लेते सस्पेट कर दिया वही पर राज्य सूचना आयोग को संतोष प्रद जवाब पेश न कर पाने के कारण अर्थदंड इस माह लगा । हमेशा से सुर्खियो मे जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती सांख्यिकी विभाग को संभालने वाले को शनि का प्रकोप लगता नजर आ रहा है और न जाने कितने ग्रह और सवार होगें । पारदर्शिता लाने के लिए आवेदक धनेश्वर प्रसाद साहू जैजैपुरने बुढ़ादेव कान्वेट विघालय दतौद एवं नवयुग कान्वेट स्कूल चिस्दा से जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के पास 05/02/2019 को चाही गई थी लेकिन जनसूचना अधिकारी राकेश अग्रवाल सक्ती ने राज्य सूचना आयोग को संतोष प्रद उत्तर नही दे पाया वही पर 20 माह विलंब से आवेदक धनेश्वर प्रसाद साहू को जानकारी रजि डाक से प्रेषित किया । जहां पर राज्य सूचना आयोग ने जन सूचना अधिकारी को अनेको बार मौका दिया लेकिन राकेश अग्रवाल ने राज्य को जानकारी से संतुष्ट न कर पाने के कारण 25000 पच्चीस हजार रू का अर्थ दंड अधिरोपित किया । संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन अटलनगर नया रायपुरको प्रेशित कर निर्देशित किया कि राकेश अग्रवाल जन सूचना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती जिला जॉजगीर चॉपा के वेतन से उक्त अर्थदंड की राशि उनके वेतन से कटौती कर शासकीय कोष मे जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जावे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *