नई दिल्ली : असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आज दोनों राज्यों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम-बंगाल के दौरे पर हैं, जहां वो कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा खास है, दोनों ही जगह पीएम मोदी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीति सही हो, नीयत साफ हो तो नियति भी बदलती है. आज देश में जो गैस पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार हो रहा है, देश के हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, हर घर जल पहुंचाने के लिए पाइप लगाया जा रहा है, वो भारत मां की नई भाग्य रेखाएं हैं.
असम में बोले PM मोदी- गरीब की तरक्की हमारा लक्ष्य, नए सुधारों से मिलेगा फायदा
