तापस सन्याल/ भिलाई : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार कृष्ण कुमार पाटिल को २१/०२/२१ को कुर्मी भवन में संगीत साधना के लिए सम्मानित किया गया । यह सम्मान गुण्डरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री कुंवर निषाद जी के हाथों प्रदान किया गया। निषाद जी ने कहा कि के. के. पाटिल जी छत्तीसगढ़ी भाषा एवं संगीत में राग आधारित लेखन एवं गायन करने वाले एकमात्र व्यक्ति है। जो अपने आप में छत्तीसगढ़ी संगीत में नया स्वरुप लेकर आया है। समारोह में डॉ. अजय वर्मा, कौशल वर्मा, तेज बहादुर बंछोर, डॉ. मंडरिक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार कृष्ण कुमार पाटिल को कुर्मी भवन में संगीत साधना के लिए सम्मानित किया गया
