आफताब आलम/ बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू(भापुसे) के निर्देशन पर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र साहू ने बलरामपुर जिला मुख्यालय से निकलने वाली बसों के एजेंटों की मीटिंग ली। उन्होंने सभी एजेंटों से बात करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने वाहनों की पेपर की जांच अवश्य करवाएं वहीं यातायात के संबंध में जानकारी एजेंटों को दी गई ।उन्होंने कहा कि जिनके वाहनों के पेपर अधूरे हैं वह अपने पेपर को कंप्लीट कराएं अन्यथा जांच के दौरान पेपर अधूरे पाए जाने पर उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। यातायात के सारे नियमों का पालन करें। बसों के संबंध में कई बार शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। ऐसा ना हो इस शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करनी पड़े आप सभी अपने अपने वाहन मालिकों से जरूर बताएं कि वैद्य पेपर के साथ ही बसों का संचालन करें ताकि जब वाहनों की जांच हो तो अपनी वैध पेपर प्रस्तुत कर सकें ।इसके बावजूद भी अगर इस पर कोई अमल नहीं किया जाता है तो जांच के उपरांत उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार स्वयं होंगे । इस बैठक में उप निरीक्षक राजेंद्र साहू के साथ बलरामपुर के एजेंट हसनाथ अंसारी,संजीव गुप्ता ,सुनील सोनी एवम बृजमोहन गिरी सहित लोग बैठक में शामिल हुए थे
यातायात प्रभारी ने ली बस एजेंटों की बैठक, यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू ने कहा करें यातायात के नियमों का पालन नही तो होगी कार्यवाही
