रायपुर वॉच

सीएम भूपेश की रक्षा मंत्री से सिफारिश, बिलासपुर में खुलेगी थल सेना की छावनी

Share this

रायपुर। वह दिन दूर नहीं जब यहां के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सपने पूरे होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने पहले से ही हजार एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय को आवंटित कर दिया है। इसके लिए वे उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बिलासपुर में छावनी जल्द खोले जाने की सिफारिश की है। वैसे पूर्व में ही रक्षा मंत्रालय और प्रदेश सरकार के बीच यहां खोले जाने की रजामंदी हो गई है। इसमें अब सिर्फ रक्षामंत्री की तरफ से पहल बाकी है। इनकी अनुशंसा मिलते ही रक्षा मंत्रालय पूरा सेटअप बिलासपुर में लगाने लगेगा। जाकारी के मुताबिक बिलासपुर में थल सेना की लंबित छावनी की अतिशीघ्र स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। सीएम ने पत्र में यह भी बताया है कि छावनी के लिए राज्य सरकार ने करीब एक हजार एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय को आवंटित कर रखा है। छावनी की स्थापना से इलाके के समुचित विकास के साथ राज्य के युवाओं को सेना में सहजता से अवसर उपलब्ध होंगे। सेना में जाने का युवाओं का सपना भी पूरा होगा। बड़ी संख्या में युवाओं की फौज सेना के लिए तैयार की जा सकेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद व देश में उग्रवाद को खत्म करने में छावनी की बड़ी भूमिका होगी। बघेल ने कहा है कि थल सेना छावनी की स्थापना से राज्य सरकार और केंद्र सरकार को होने वाले लाभों के दृष्टिगत, राज्य सरकार, रक्षा मंत्रालय से इसकी स्थापना शीघ्रातिशीघ्र करने के लिए आग्रह करना चाहती है। इस दिशा में राज्य सरकार रक्षा मंत्रालय व थल सेना की अन्य संबंधित आवश्यकताओं पर भी विचार करने को तैयार है। रक्षा मंत्रालय के साथ कार्य करने के लिए राज्य सरकार तत्पर है। सरकार का कहना है कि अगर इसके लिए और भी जमीन की जरूर होगी तो राज्य सरकार उपलब्ध कराएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *