तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक षिक्षक फेडरेषन ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ के पदाधिकारियों ने विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेष्वर बघेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वेतन विसंगति व क्रमोन्नति का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है। जबकि भूपेष सरकार के घोशणा पत्र में राज्य के कर्मचारी को चार स्तरीय वेतनमान देने का वादा किया गया था। वादा याद दिलानें के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सहायक षिक्षक फेडरेषन के ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, ब्लॉक सचिव मनोज मेश्राम, प्रवक्ता अमिताभ दुफारे, मनीश बडोले, महिला प्रकोश्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन, मिनाक्षी मेश्राम उपस्थित रहे।
सीएम के नाम विधायक को सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
