प्रांतीय वॉच

तीन दिवसीय खड़मा मेला में उमड़ी भीड़ मीना बाजार रहा आकर्षण का केन्द्र

  • मेला के अंतिम दिन रात्रिकालीन आर्केस्टा में छालीवुड के मोंना सेन ने बांधा शमा
यामिनी चंद्राकर/ छूरा : विकासखण्ड छूरा के ग्राम पंचायत  खडमा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियो द्वारा 14 तारीख से 16 तारीख तीन दिवसीय भव्य मड़ई मेला का आयोजन रखा गया था। ग्राम खड़मा का मड़ई मेला पूरे अंचल में मशहूर है इस मड़ई मेला में शामिल होने दूर दूर से लोग आते है इस त्रिदिवसीय विशाल मड़ई मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी कोरोना काल के चलते पिछले वर्ष मेले में मड़ई मेला का आयोजन नही हुआ था लेकिन इस वर्ष मेला का आयोजन होने के कारण आसपास के साथ दूर दराज के लोगो ने मेले में पहुचकर मौत का कुआ,हवाई झूला, डिस्को झूला,ड्रेगन रेलगाड़ी, बच्चों का वाटर तैराकी का भरपूर आनंद उठाया वही मेले सभी  दुकानदारो ने जमकर व्यापार की इस त्रिदिवसीय मड़ई मेंला में रात्रि में क्षेत्र के लोगो के मनोरंजन के लिए तीनो दिन आर्केस्टा का कार्यक्रम रखा गया था मड़ई मेला के अंतिम दिन समिति द्वारा रात में छतीसगढ़ लोक कला मंच   सुरमयी लोक दर्पण आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे छतीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री मोना सेन की प्रस्तुति देखने उमड़ पड़ी भीड़, इस आर्केस्टा कार्यक्रम के पूर्व कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्रीमती मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सभापति महिला एवं बाल विकास गरियाबन्द, अध्यक्षता अवध राम साहू ग्राम पंचायत खड़मा के वरिष्ठ नागरिक व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, विशिस्ट अतिथि लगनी साहू खड़मा,प्रेमाराम कंवर सरपंच ग्राम पंचायत खड़मा,तिलक साहू उपसरपंच,लक्ष्मीकांत सोनवानी ग्रामीण अध्यक्ष, के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की।इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम के वरिष्ट नागरिक व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहू ने कहा कि ग्राम खड़मा के पावन धरा में  भगवान खडादेव के आशिर्वाद से तीन दिवसीय  ऐतिहासिक मड़ई मेला आयोजन का यह 129 वा वर्ष है आज इस मेला का सफल आयोजन का श्रेय सभी ग्राम वासियो को जाता है जिन्होंने इस मड़ई मेला को सफल बनाने के लिए तन मन और  धन का सहयोग किया ग्राम में मड़ई मेला का आयोजन से बहुत प्रकार के लाभ है इस मड़ई मेला में देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर गाँव की सुख समृद्धि के लिये आशीर्वाद लिया जाता है यह मड़ई मेला कई परिवारों को जोड़ता है दूर दराज से सगा सगा सम्बंधी पहुचते है जिसका सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है।इस अवसर पर महिला बाल विकास जिला पंचायत गरियाबन्द के सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि ग्राम खड़मा वासियो द्वारा 129 वर्षो से यहां मड़ई मेला का सफल आयोजन कर रहे है और आज इस मड़ई मेला के समापन दिवस के अवसर पर मुझे आप सब लोगो के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मड़ई  एक तरह  के छोटे बाजार होते हैं जिनमें बच्चों के खिलौने से लेकर  झूले का भी आनंद मिलता है इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा  रंगमंच के सुदृढ़ीकरण की मांग की गई है जिसके लिए मैं 3 लाख स्वीकृत  कराने घोषणा करती हूं। ग्राम पंचायत खड़मा के सरपंच प्रेमाराम कवर द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं इस मड़ई मेला को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालो का आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *