- नरवा – गरवा, घुरवा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- राज्य सरकार हर क्षेत्र में अद्योसंरचना विकास को दे रही है प्राथमिकता
बीजापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 15 वीं कड़ी 14 फरवरी 2021 को जिले के लोगों ने उत्साहपूर्वक सुना और दो वर्षों में प्रदेश में हुए अद्योसंरचना विकास के कार्याें को सराहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकवाणी में उपयोगी निमार्ण, जनहितैषी अद्योसंरचनाएं,आपकी अपेक्षाएं विषय पर प्रदेशवासियों से बात की। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो सहित क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक किया गया। बघेल ने मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 15 वीं कड़ी में कहा कि जनता की खुशहाली और राज्य का समग्र विकास ही सरकार का विजन है। राज्य के बहुमूल्य संसाधनों का उपयोग कर प्रदेश के लोग भी समृद्ध और खुशहाल बनें। अद्योसंरचना विकास के कार्यों में सड़क, बिजली और सिंचाई संसाधनों के नेटवर्क को पूरा करने पर जोर दिया गया है, ताकि अद्योसंरचना विकास के कार्याें का पूरा लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके। उन्होने कहा कि गांव- गांव में महिला स्व- सहायता समूह तथा प्रतिभावान युवाओं के नवाचार से प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली के नये रास्ते बनाने की शुरूआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने नरवा- गरवा , घुरवा- बारी को ड्रीम प्रोजेक्ट निरूपित करते हुए कहा कि नरवा- गरवा, घुरवा एंव बारी प्रोजेक्ट की शुरूआत छत्तीसगढ़ की इन चार चिन्हारी को बचाने के लिए की गयी। प्रदेश में गौठान बहुआयामी सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र बन रहे हैं। गांवोे में बाड़ी की पुरानी परम्परा को वापस लाया जा रहा है। राज्य की सिंचाई क्षमता दुगूनी करने के लिए प्रदेश की नई जल संसाधन नीति तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिला है। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने रोडमेप बनाया है। इसी तरह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों , महाविद्यालयों सहित कृषि शिक्षा और इंजीनियरिंग काॅलेजों में ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करने पर जोर दिया गया है, जिससे स्थानीय संसाधनों के मूल्य संवर्धन से उत्पादन का रास्ता बने। युवओं में उद्यमिता का विकास हो और रोजगार के बेहतर अवसर मिले। पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय विकास को गति देने और रोजगार के नये अवसर सृजित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोविड के दौरान हमने महसूस किया कि प्रदेश में और अधिक मेडिकल काॅलेजों की जरूरत है। दुर्ग जिले का चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल मेडिकल काॅलेज निजी क्षेत्र में चलना मुश्किल हो रहा था, उसे हमने अधिग्रहित करने का फैसला लिया, ताकि सरकारी चिकित्सा शिक्षा अद्योसरचना को बढ़ाया जा सके। प्रदेश के कांकेर, महासमुन्द और कोरबा में नये मेडिकल काॅलेज खोल रहे हैं, इस तरह उच्च शिक्षा की अद्योसंरचना में जो अभाव थे, उसे पूरा करने और प्रदेश के युवाओं को बेहतर भविष्य बनाने में मदद करने का हमारा सार्थक प्रयास हो। भूपेश बघेल ने अद्योसंरचना विकास को लेकर सीधी और स्पष्ट विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बांध बनें तो नहर-नालियों का निमार्ण उसके साथ जुड़ा होना चाहिए। बिजली का उत्पादन ठीक से हो तो उसे कारखानों, अस्पतालों, घरों, दफ्तरों, खेतों में पहुंचाने के लिए पूरा नेटवर्क बनें। सड़कों का नेटवर्क पुल-पुलिया के बिना अधूरा है। लोगों से जुड़े सरकारी कामकाज के लिए भवन बनें तो वहां पहुंचने के लिए सड़कें भी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से हमारी सरकार नेटवर्क कम्पलीट करने के बारे में पूरा ध्यान दे रही है। उन्होने कहा कि सरकार जवाहर सेतु योजना से 200 बडे़ पुल-पुलिया बना रही है। वहीं मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनान्र्तगत 2200 सड़कें निर्मित कर रही है। बघेल ने बस्तर अंचल समग्र विकास को रेखांकित करते कहा कि नीति आयोग देश के 115 आकांक्षी जिलों के डेल्टा रैकिंग में बीजापुर को पहला स्थान देता है। अलग-अलग मापदण्डों में जब कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा जैसे जिले देश में अव्वल आते हैं तो इसके पीछे किसी अद्योसंरचना का योगदान होेता है। जब लाॅकडाउन के दौरान बस्तर से देश की सर्वाधिक वनोपज की खरीदी होती है या पूरे प्रदेश में सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी का नया र्कीतिमान बनाता है तो भी एक अद्योसंरचना ही काम करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मानव विकास की जिस अद्योसंरचना के निर्माण का सपना देखा है,उसकी हमारे प्रदेश के ग्रामीणों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग,कमजोर और मध्यम वर्ग,माताओं , बहनों,बच्चों,जवानों की आंखों में दिखने लगी है। और इसी चमक के रास्ते से पूरा प्रदेश एक नई तरह की जगमगाहट पैदा कर रहा है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ को भविष्य में उत्पादक राज्य भी बनना है और उपभोक्ता राज्य भी, यही हमारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है। जिला मुख्यालय बीजापुर के नगरपालिका परिषद कार्यालय में लोकवाणी का श्रवण करने के पश्चात नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में बेहतर अद्योसंरचना विकास को प्राथमिकता दे रही है। वहीं पार्षद प्रवीण डोंगरे, कविता यादव एंव सोनमती ताती ने बताया कि परिवार के साथ में लोकवाणी सुनें तो पूरा आभास हुआ कि मुख्यमंत्री बघेल की अद्योसंरचना विकास की परिकल्पना में सभी क्षेत्र में अच्छी अद्योसंरचना विकास के साथ लोगों की बेहत्तरी जुड़ी है। यहीं गढ़बो नव छत्तीसगढ़ को साकार करेगी।