प्रांतीय वॉच

”लोकवाणी” की 15 वीं कड़ी में आम जनता से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री

Share this
  • गौठान बन रहे है बहुआयामी सांस्कृतिक,आर्थिक गतिविधयों के केन्द्र
  • जिले में मुख्यमंत्री श्री बघेल की मासिक रेडियोवार्ता “लोकवाणी” को नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सुना

सन्नी खान/ बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रसारित अपनी मासिक रेडियोवार्ता “लोकवाणी” की 15 वीं कड़ी में “उपयोगी निर्माण-जन हितैषी अधोसंरचनाएं और आपकी अपेक्षाएं” विषय पर प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास को लेकर राज्य सरकार के विजन पर अपने विचार विस्तार से रखे। मुख्यमंत्री श्री बघेल की मासिक रेडियोवार्ता “लोकवाणी” को जिले के नागरिकों ने भी विभिन्न स्थानों पर रेडियो के माध्यम से उत्साहपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य के बहुुमुल्य संसाधनो का उपयोग करके छत्तीसगढ़ के लोग भी समृद्व और खुशहाल बने। अधोसंरचना विकास के कार्यो में सड़क, बिजली और सिंचाई संसाधनों के नेटवर्क को पूरा करने पर जोर दिया गया है, ताकि अधोसंरचना विकास के कार्यो का पूरा लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके। गॉव-गॉव में महिला स्वसहायता समूह तथा प्रतिभावान युवाओं के नवाचार से प्रदेश में समृद्वि और खुशहाली का नए रास्ते बनाने की शुरूआत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गॉव-गॉव में ऐसी अधोसंरचनाएं तैयार की जा रही है, जिसका लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिलता है । नरवा, गरवा, घुरवा, बारी प्रोजेक्ट की शुरूआत छत्तीसगढ़ की इन चार चिन्हारी को बचाने के लिए की गई है। गौठान बहुआयामी सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियो के केन्द्र बन रहे है। राज्य की सिंचाई क्षमता दोगुनी करने के लिए प्रदेश की नई जल संसाधन नीति तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा में गुणात्मक सुधार का रोडमैप बनाया है। इसी तरह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों कृषि शिक्षा और इंजीनिरिंग कालेजों में ऐसे पाठयक्रम प्रारंभ करने पर जोर दिया गया है, जिससे स्थानीय संसाधनों के वेल्यू एडिशन से उत्पादन का रास्ता बनेे। युवाओ में उद्यमिता का विकास हो और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिले । पर्यटन को बढा़वा देकर स्थानीय विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के प्रयास किए जा रहे है।
लोकवाणी कार्यक्रम सुनकर संजय नगर बालोद की श्रीमती त्रिवेणी साहू ,श्रीमती शारदा यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास एवं खेती किसानी के विकास पर तथा पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की अच्छी बातें कही। महाविद्यालयीन छात्रा कु. उमा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की बातें कहीं है वह बहुत अच्छा लगा। पाररास के श्री भूपत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दूर्ग जिले के चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय को अधिग्रहित करने का फैसला लिए जाने की जानकारी दी, वह सराहनीय है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *