तापस सन्याल/ भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई में लगभग डेढ़ वर्षो से उपायुक्त का कार्यभार संभाल रहे तरुण पाल लहरें का स्थानांतरण रायपुर हो गया है! भिलाई निगम में श्री लहरें को अहम जिम्मेदारी मिली हुई थी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, संपत्तिकर अधिकारी सहित विभिन्न कार्यों का जिम्मा संभाल रहे थे, उन्होंने नेहरू नगर में जोन आयुक्त के रूप में भी भिलाई निगम में काम किया है! शासन ने उन्हें उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी (मिशन) राज्य शहरी विकास अभिकरण, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थ किया है! श्री लहरें को शासन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है! शासन से स्थानांतरण का आदेश प्राप्त होते ही निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने श्री लहरें को निगम भिलाई से भार मुक्त कर दिया है! उल्लेखनीय है कि जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार 7 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करना आवश्यक है! वही नरेंद्र कुमार बंजारे ने भिलाई में निगम उपायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है! श्री बंजारे इससे पूर्व नगर पालिक निगम रायपुर में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे!
- ← भिलाई- दुर्ग के हजारों व्यापारियों ने लिया संकल्प, इस बार- जय व्यापार
- सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में उठाया अवैध रेत उत्खनन का मामला, सागौन तस्करी और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की →