आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर में दो चार पहिया वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो वाहनों की चोरी हुई है. पहला मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है वही दूसरा पस्ता थाना क्षेत्र का.फिलहाल इन दोनों ही चोरी के मामले सामने आने के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले कर चोरों की तलाश कर रही है. पहला मामला जो शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है उसमें एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 19 सी 0 690 वाहन मालिक वसीम अंसारी की वाहन चोरी हुई है..जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बचवार में स्थित एक गैरेज में मैकेनिक के पास यह गाड़ी बनने गई हुई थी. बीती रात चोरों ने इस गाड़ी को टारगेट करके चोरी कर लिया है. फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. वही दूसरा मामला पास्ता थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी15 बी 4393 दीपक गुप्ता की वाहन चोरी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मालिक ने अपने घर के सामने यह वाहन खड़ा किया था इन दोनों ही मामलों को पुलिस गंभीरता से लेकर चोरों की तलाश कर रही है. आपको बता दें की हाल ही में कुछ दिनों पहले बलरामपुर पुलिस ने जिला मुख्यालय से हुए स्कॉर्पियो मामले में चोरों को गिरफ्तार करते हुए वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की थी. फिलहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
- ← गुरूराज उर्फ रूद्रा- खली से भी बड़े बनेगे महाबली – मिट्टी के लाल ने भारत का नाम पुरे विश्व में रोशन किया- भविष्य में छत्तीसगढ़ में भी रेसलिंग अकादमी खोलने की इच्छा जताई
- श्रीदेवी भागवत महापुराण नवान्ह यज्ञ का आयोजन →