- 60 लाख रूपए की लागत से टेंट सामग्री, कम्बल और छाता ग्रामीणों में बंटा
संदीप दीक्षित / बचेली : एनएमडीसी, बचेली (12.02.2020) अपने सामाजिक दायित्व के तहत एनएमडीसी बचेली कांप्लेक्स की ओर से शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले के बचेली में स्थानीय ग्रामीणों को बारह टैक्टर टेंट सामग्री, एक हजार छह सौ पचास कम्बल और बारह सौ छाता का वितरण स्थानीय विधायत देवती महेन्द्र कर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। सामग्री वितरण का कार्यक्रम डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में आयोजित किया गया था जिसमें दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा और एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक ए.के प्रजापति समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और पंच-सरपंच समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक देवती महेन्द्र कर्मा ने सामाजिक दायित्वों को निर्वहन के लिए एनएमडीसी के कार्यों की सराहना की और कहा कि एनएमडीसी हमेशा ही स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर लोगों का जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए प्रयासरत रहा है और इसी कड़ी में आज लोगों को जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। देवती कर्मा ने स्थानीय बोली में दूर-दराज से आए हुए ग्रामीणों को संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दंतेवाड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को उंचा उठाने में एनएमडीसी का बहुत योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में स्कूल, अस्ताल समेत, आजीविका, पानी, बिजली और पुल-पुलिया तथा सड़क निर्माण के क्षेत्र में एनएमडीसी का काम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी अपने सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय पंच- सरपंचों के जरिए क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आगे रहता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका बचेली के उपाध्यक्ष उस्मान खान ने कहा कि एनएमडीसी क्षेत्र और समाज की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी क्षेत्र के विकास के लिए, समाज के विकास के लिए, दंतेवाड़ा के विकास के लिए और बस्तर के विकास के लिए जो काम कर रहा है वो सराहनीय है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएमडीसी बचेली कांप्लेक्स के उत्पादन महाप्रबंधक पी.के.मजूमदार ने क्षेत्र में सीएसआर के जरिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की और सीएसआर की पूरी टीम को किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएसआर के माध्यम से क्षेत्र के विकास के लिए जो शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ तथा आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में जो काम हुए है वे सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी की तरफ से क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और आगे भी स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्थन से एनएमडीसी अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत उद्बोधन देते हुए सीएसआर के उप महाप्रबंधक सुनील उपाध्याय ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से 60 लाख रूपए की लागत के कम्बल, छाता और टेंट के सामान ग्रामीणों में वितरित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि टेंट की सामग्री में सामियाना, कनात, पर्दा, चुल्हा, टेंट के बरतन और टेबल-कुर्सी समेत सभी सामग्री दी जा रही है जिससे स्थानीय स्तर पर टेंट की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि टेंट का संचालन स्थानीय महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा जिससे स्थानीय स्तर पर टेंट की जरूरतें तो पूरी होंगी ही महिलाओं को इस माध्यम से स्वरोजगार भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से बारह सौ छाता और एक हजार छह सौ पचास कम्बल का भी वितरण किया जा रहा है। श्री उपाध्याय ने कहा कि एनएमडीसी का फोकस स्वरोजगार के माध्यम से स्थानीय लोगों को सक्षम बनाना है ताकि उनके आय में बृद्धि हो और उनका जीवन स्तर उंचा उठे। इसके लिए आनेवाले दिनों में दो हजार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की भी योजना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसके बाद अतिथियों ने गांव-गांव से आए ग्रामीणों को सामग्री का वितरण किया और टेंट से भरे टैक्टर को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया।कार्यक्रम में नगरपालिका बचेली के अध्यक्ष पूजा साव, एनएमडीसी के महाप्रबंधक खनन के.सी.गुप्ता, एटक अध्यक्ष देवाशीष पाल और डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रचार्या चेतन शर्मा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच शामिल थे।