प्रांतीय वॉच

ग्राम विकास का लाखों रुपया फर्जी बिल व्हाउचर से किया आहरित 

Share this
  • मुरमुरा सरपंच पर फर्जी आहरण का आरोप
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : जिला मुख्यालय अन्तर्गत आदिवासी विकासखंड छुरा की ग्राम पंचायत मुरमुरा में ग्राम विकास के लिए शासन द्वारा प्रदत्त राशि, वित्तीय वर्ष 2019-20 के मार्च महीने में ग्राम प्रधान दसोदा बाई ध्रुव एवं सचिव द्वारा बिना पंचो की जानकारी व बिना प्रस्ताव के फर्जी बिल व्हाउचर लगाकर आहरित कर ली गयी है । मामले का खुलासा गांव की ही महिला पंच श्रीमती सत्यभामा साहू द्वारा किया गया है ,सत्यभामा ने इस बाबत उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायती पत्र प्रेषित कर जांच की मांग की है। विदित हो कि ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2019-20 मार्च महीने में ग्राम विकास के चौदहवीं वित्त की राशि को ग्राम पंचायत के पचों को बिना जानकारी और प्रस्ताव में लाए 26 मार्च 2020 को 45,440 रुपए हीरा होटल एवं भोजनालय पांडुका को भुगतान कर दिया , इसी तरह वैभव फल एवं जूस सेंटर को 26,001 रुपये ,  26 मार्च 2020 को ही गुरुदेव ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर को 52,325 रुपए , योगी क्लाथ सेंटर पांडुका को 13,525 रुपए, गंगा एजेंसी को 18,190 रुपए ,26 मार्च 2020 को ही ढालू राम साहू मटेरियल सप्लायर मुरमुरा को 48,735 रुपए व उसी दिनांक को पुनः 52,140 रुपए भुगतान ढालु राम साहू मटेरियल सप्लायर मुरमुरा को किया गया है। 26 मार्च 2020 को 12,000 रुपए एवं 27 अकटुबर 2020 को 19,000 रुपए ओमप्रकाश साहू को वाहन किराया भुगतान और 26 मार्च 2020 को सुरेश बुक डिपो एवम् जनरल स्टोर पांडुका को 6,310 रुपए भुगतान किया गया है। इस तरह सरपंच एवं सचिव द्वारा मार्च 2020 में बिना किसी काम के शासन को लाखों रुपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई है।ग्राम पंचायत मुरमुरा के सरपंच सचिव द्वारा सारे कानून कायदे व नियमों को ताक में रखकर, एक ही महीने में एक ही दिन में लगभग चार लाख रुपए की राशि को फर्जी बिल के माध्यम से आहरित कर भुगतान किया है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत मुरमुरा की महिला सरपंच के दबंगई के किस्से भी चर्चा में है।
ई – ग्राम स्वराज से हुआ खुलासा
 ग्राम पंचायत मुरमुरा की पंच श्रीमती सत्यभामा साहू ने ई – ग्राम स्वराज पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले का खुलासा किया है और प्राप्त जानकारी की छायाप्रति के साथ अनुविभागीय अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है। सत्यभामा साहू गरियाबंद जिले की पहली महिला पंच होगी जिसने डिजिटल इंडिया के माध्यम से ई ग्राम स्वराज की बारीकियों को जाना पहचाना और भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *