प्रांतीय वॉच

स्वीकृत निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियाओं को समय-सीमा में पूर्ण करायें : कलेक्टर

Share this
  • निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

अक्कू रिजवी/ कांकेर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बठैक कलेक्टर श्री चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियाओं को समय-सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने संबंधित मेसर्सों से समीक्षा कर स्वीकृत निर्माण कार्यों को माह मार्च तक पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किये। जिन सड़क निर्माण कार्यों का प्रांरभ नहीं की गई है, उन्हें शीघ्र प्रांरभ कर निर्माण कार्य पूर्ण करायें। सड़क निर्माण कार्य झिपाटोला से रतेसरा, चारामा से हाराडूला, माहुद से कसावही, तुमसनार से टिमनार, आलबेड़ा से बागोडार, ईरानार से मलमेटा, बांसपत्तर से रावस, कुरिष्टीकुर पंहुच मार्ग, अंतागढ़ आमाबेड़ा से सरंडी, उसेली से आमाबेड़ा, किसकोडो से कोटकुरसई, आमागांव से ईमलीपारा, आमागांव से मुरनारखुर्द, बुलांवड से स्कूलपारा, निलझर से जिवादण्ड, बडेंपिंजोड़ी से बागीझर इत्यादि सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की समीक्षा कर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने उपस्थित मेसर्सों से कहा कि जिन अधूरे निर्माण कार्यों को माह मार्च तक पूर्ण करायें ताकि नये सत्र में नये निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल सके। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता व्ही.के भार्गव एवं कांकेर के मनोज रात्रे सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के मेसर्स उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *