बी. रामू/ किरंदुल। किरंदुल के C. D. P. O. आफिस कार्यालय में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा Covid 19 के महामारी के दौरान बच्चों के मनोसामाजिक समस्या से उभारने के लिए चाइल्ड लाइन टीम द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए ट्रेनिंग दिया गया। जिसमें तीन सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थिति थी इसके अलावा बच्चो के मानसिक, शारीरिक विकास के साथ साथ उनके कॉउंसिलिग करने का तरीका के बार मे भी जानकारी दी गयी जिसमे 60 से 65 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और तीन सुपरवाइजर उपस्थित थी। प्रशिक्षण का संचालन चाइल्ड लाइन टीम के लीडर स्वपन मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें सुपरवाइजर श्रीमती सायरा बानो, ऊषा मालवी, सुकाली चन्द्राकर मेडम उपस्थिति थी साथ ही चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर रमेश पूजा अनिता सुनील शामिल थे और कार्यक्रम को संचालन करने का काम किया।
बच्चों को मनोसामाजिक समस्या से उभारने चाइल्ड लाइन टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया ट्रेनिंग
