समैया पागे/ बीजापुर। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन कर अनैतिक मानव व्यापार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत दरभा में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सरपंच, सचिव, पंच, स्कूल के प्राध्यापक, ऑगनबाडी कार्यकर्ता, समूह के सदस्य एवं स्कूल के बच्चे को अनैतिक मानव व्यापार, बाल अधिकार और संरक्षण तंत्र की जानकारी जिसमें किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय बोर्ड व बालक कल्याण समिति की भूमिका, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान का उददेश्य, किशोर-किशोरी सशक्तिकरण अंतर्गत बाल विवाह की हानियॉ बाल विवाह के रोकथाम के उपाय, किशोरियों के पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित मुददे एवं समाधान, ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित पलायन पंजी, ग्राम पंचायत स्तर पर शाला त्यागी बालक बालिकाओं को स्कूल से जोडे जाने पर एवं गोद लेने की वैधानिक प्रक्रिया, दत्तक ग्रहण नियम 2017, बाल श्रम अधिनियम पर चर्चा कर जानकारी दिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत समिति से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक माह में बैठक आहूत किया जाए और इन सभी मुददों पर चर्चा कर ग्राम पंचायत बाल सुलभ पंचायत बनाया जा सके। जिसमें सभी बालक बालिकाओं को स्कूल से जोडा जा सके और ग्राम पंचायत का वातावरण ऐसा हो जो कि हिंसामुक्त वातावरण हो। उक्त संवेदीकरण शिविर में जिला बाल संरक्षण इकाई से सुश्री आंनदमई मल्लिक (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, सत्या लाटकर (आउटरीच वर्कर), अंजना खरे (पर्यवेक्षिका) सुनिता तामडी (प्रभारी केन्द्र प्रशासक), ऑगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन,शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
अनैतिक मानव व्यापार ट्रेफिकिंग पर किया जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम
