रायपुर। राज्य वनोषधि बोर्ड के पुर्व अध्यक्ष,भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री रहे रामप्रताप सिंह की तबियत अचानक खराब होने की वजह से राजधानी की सबसे नामी अस्पताल श्रीबालाजी मोवा मे उन्हे भर्ती किया गया है। मिली जानकारी अनुसार कल रात मे उन्हे ऐडमिट किया गया है। रामप्रताप सिंह के सीने मे संक्रमण की जानकारी बताई जा रही है। डॉक्टरो ने कोविड की आशंका जाहिर की है, बहरहाल रिपोर्ट आने से स्थित स्पष्ट हो सकेगी।
- ← उत्तराखंड: पीएम मोदी ने सीएम रावत से की बात, अमित शाह बोले- स्थिति पर रख रहे हैं नजर
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : नगर को स्वच्छ रखने सफाई के साथ- साथ डोर टू डोर कचरा संग्रहण का किया जा रहा कार्य →