प्रांतीय वॉच

ई-एपिक कार्ड की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण का अयोजन

आफताब आलम/ बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लाँच किए गए ई-एपिक कार्ड के बारे में जानकारी देने तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए समस्त तहसीलों मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में विधानसभा- 07 सामरी के अंतर्गत तहसील राजपुर के 99 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को ई-एपिक कार्ड से अवगत कराया गया तथा अपने मतदान केन्द्र स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिये गये। राजपुर तहसील के समस्त बीएलओ को ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। साथ ही ऐसे बीएलओ जो स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं उन्हें प्रशिक्षण स्थल पर वोटर हेल्प लाईन एप्प इंस्टाल कर जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बीएलओ को बताया गया कि उनके मतदान केन्द्र में ऐसे समस्त नए मतदाता जिनका नाम पुनरीक्षण 2021 की मतदाता सूची मे जुड़ा है एवं उनका मोबाईल नम्बर अपडेटेड है वे अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। किन्तु ऐसे मतदाता जिनका नाम पूर्व से ही मतदाता सूची में हैं एवं उनका मोबाईल नम्बर अपडेट है वे 28 फरवरी के बाद अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जिनका मोबाईल नम्बर अपडेटेड नहीं हैं वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये इस लिंक https://kyc.eci.gov.in में जाकर केवाईसी उपरांत अपना मोबाईल नम्बर अपडेट कर ई-एपिक डाउनलोड कर पायेंगे। ज्ञात है कि ई-एपिक कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी डिजिटल मतदाता पहचान पत्र है जिसे मोबाईल या कम्प्यूटर के माध्यम से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डीजी लॉकर में रखने के साथ ही इसका डिजिटल उपयोग मान्य होगा।
प्रशिक्षण में सभी मतदान केन्द्र बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र के ईपी रेश्यो में सुधार हेतु सतत रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मतदाता सूची से जुड़े विसंगतियों को दूर कर पलायित मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने को कहा गया। साथ ही बी०एल०ओ० अधिक से अधिक नए मतदाताओं का पंजीयन कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने मे सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस.लाल, तहसीलदार श्री सुरेश राय, प्रशिक्षक श्री आशीष द्विवेदी सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *