प्रांतीय वॉच

बलरामपुर-मुख्यालय से स्कॉर्पियो चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार,दोनों स्कॉर्पियो सकुशल बरामद

Share this
आफताब आलम/ बलरामपुर : जिला मुख्यालय से सिलसिलेवार दो स्कॉर्पियो चोरी के मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।बलरामपुर पुलिस को सकुशल दोनों स्कॉर्पियो बरामद हो चुके हैं ।वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने बताया 29 एवं 30 दिसंबर की मध्यरात्रि दो स्कॉर्पियो की चोरी चांदो रोड से की गई थी। स्कॉर्पियो चोरी में प्रार्थी अंजुम अंसारी एवं प्रार्थी पंकज कुमार कश्यप बलरामपुर वाहन क्रमांक JH 03 S 6795 एवम JH 03 M 9775 वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गई थी। चोरी की वारदात के की जानकारी पंजीबद्ध होते हैं बलरामपुर पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर बलरामपुर जिले से बलरामपुर पुलिस की टीम बनाकर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, यूपी,बिहार इन जगहों पर आरोपियों की तलाश में लगी दी। जहां पुलिस को एक वाहन JH03 M 9775 को सासाराम डेहरी बिहार से जप्त किया गया। तो वहीं दूसरी वाहन JH03 S 6795 कंचनपुर थाना रोहतास जिला सासाराम बिहार 6/2/2021 को ग्राम बभनी थाना बरडीहा जिला गढ़वा  स्कॉर्पियो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभी भी मुख्य अभी भी फरार है जिसकी तलाश बलरामपुर पुलिस को है। जिसके लिए टीम लगातार लगी हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को बधाई दी है उन्होंने कहा कि टीम प्रयास से दोनों स्कॉर्पियो को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसमें चार आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वही आज एक आरोपी राजू कुमार कंचनपुर थाना सासाराम रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर धारा 379,420,411,201,34 भादवी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में नीतीश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज उपनिरीक्षक अमित बघेल थाना प्रभारी सनावद उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी विजय नगर सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह थाना सिटी कोतवाली बलरामपुर प्रधान आरक्षक दीपक पात्रे, राधेश्याम विश्वकर्मा, वैभव सिंह, आरक्षक विकास गुप्ता, पंकज शर्मा, आकाश तिवारी साइबर सेल आरक्षक राज कमल सैनी, विजय पैकरा, मंगल सिंह ,राजकिशोर पैकरा, नागेंद्र पांडे का सराहनीय कार्य रहा है।
स्कॉर्पियो मिलने के पश्चात बलरामपुर  पत्रकार अंजुम अंसारी पत्रकारों के साथ पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट की किया इस अवसर पर बलरामपुर के पत्रकार प्रवीण गुप्ता, सूरज गुप्ता, सुनील ठाकुर, विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *