प्रांतीय वॉच

संत रामपाल जी के शिष्यों ने चार जोड़ों का जैजैपुर में कराया दहेज मुक्त आदर्श विवाह

Share this
जैजैपुर। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने आज जिला जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड जैजैपुर के दशहरा मैदान में चार जोड़ों का दहेज मुक्त आदर्श विवाह कराया। इस विवाह की विशेषता यह है कि कबीर वाणी के पाठ असुर निकंदन रमैणी पढ़कर गुरु को साक्षी मानकर मात्र 16 मिनट 32 सेकंड में विवाह संपन्न हो गया। असुर निकंदन रमैनी में शास्त्रों के आधार पर विधिवत सभी देवताओं का मंत्र उच्चारण के माध्यम से आह्वान किया जाता है। आज रामेश्वर शांते एवं खिलेश बघेल, प्रदीप कुमार एवं अंजू मधुकर , रवि कुमार चन्द्रा एवं कौशल्या चन्द्रा , शत्रुधन केवट एवं सरिता केवट का विवाह परिवार वालों की उपस्थिति में संत रामपाल जी महाराज के सत्संग के साथ कराया गया। इस विवाह में सरकार के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
वर्तमान समाज में दहेज एक सामाजिक अभिशाप का रूप ले चुका है। दहेज के कारण लाखों लोगों को प्रतिवर्ष अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इसके साथ ही सामाजिक दबाव में आकर विवाह में फिजूलखर्ची इतनी बढ़ जाती हैं कि लड़का और लड़की के परिवार वाले अपनी जमीन बेचकर विवाह करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ संत रामपाल जी महाराज के शिष्य सादगी पूर्वक बिना ₹1 के खर्च के विवाह संपन्न कराते हैं। इस तरह का विवाह आज गांव गांव में संपन्न हो रहा है जो कि अपने आप में एक मिसाल है।
इस विवाह में छत्तीसगढ़ राज्य संयोजक पंकज दास एवं डॉक्टर दुष्यंत साहू, छत्तीसगढ़ राज्य मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा एवं शंभू साहू, जगत दास महंत, लाल दास मानिकपुरी राजेंद्र चंद्रा, महेश चन्द्रा, दशरथ बंजारे उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *