चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है. उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली है. हर अपडेट जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें. त्रासदी के चलते नदी के किनारे इलाके पूरी तरह से तबाह हुए हैं. आईटीबीपी के लोगों के सामने यह चुनौती है कि सुरंग में फंसे लोगों को कैसे निकाला जाए. एनटीपीसी प्रोजेक्ट इनके फंसे होने की सूचना मिल रही है. यह भी जानना जरूरी है कि ग्लेशियर कैसे टूटा. ग्लेशियर टूटने से काफी मलबा है. ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां NTPC प्रोजेक्ट से 10 शव बरामद किए गए हैं. ITBP के डीजी ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि टनल में 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. प्रोजेक्ट पर करीब 120 लोग काम कर रहे थे. प्रोजेक्ट में काम करने वाले लोग तेज पानी में बह गए.
- ← जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल में इन्ट्रेगिटी डे मनाया गया
- मोदी सरकार भारत में निर्दोष पत्रकारों को निशाना बना रही है- विकास उपाध्याय →