- पानी की समस्या दूर करने आयुक्त ने दिए निर्देश
तापस सन्याल/ रिसाली : लोगों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर नगर पालिक निगम रिसाली के अधिकारी अंतिम छोर तक पहुंचे। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र भ्रमण किया। गर्मी के पहले घरों तक पाइप लाइन बिछाकर पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए। निर्णय लिया गया कि मोरिद स्थित फिल्टर प्लांट में पानी जांच करने लैब निर्माण शीघ्रता से कराया जाए। रिसाली निगम क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेय जल मिल रहा है कि नहीं इसकी जांच अब स्थानीय स्तर पर होगी। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने स्थल चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि लैब मोरिद स्थित फिल्टर प्लांट में बनेगा। लैब स्थापना के बाद पानी शुद्धता की जांच कराने भटकना नहीं पड़ेगा। इससे समय की भी बचत होगी।
ओवर हेड टैंक से पानी दिया जाएगा
13 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के 5 ओवर हेड टैंक का लोकार्पण किया है। नगर पालिक निगम के आयुक्त व नोडल अधिकारी ने स्टोर पारा पुरैना व डुंडेरा क्षेत्र का भ्रमण करते निर्देश दिए कि वे ओवर हेड से बिछाई गई पाइप लाइन का लिकेज चेक कर शीघ्रता से घरों में पानी पहुंचाए। आयुक्त के निरक्षण के समय उप अभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, अखिलेश गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गुणवत्ता जांच के लिए पत्र
अमृत मिशन के तहत चल रहे कार्यो पर आयुक्त ने उप अभियंताओं को विशेष नजर रखने कहा। आयुक्त ने एजंेसी को पत्र लिखने भी कहा। खास कर लिकेज जांच के समय अधिकारियों को उपस्थित रहने कहा।
गर्मी में मिलेगी राहत
पुरैना, डुंडेरा व मरोदा क्षेत्र में गर्मी के शुरू होते ही पानी की समस्या होती है। इसे देखते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए है कि गर्मी शुरू होने से पहले ओवर हेड टैंक से पानी सप्लाई शुरू करे ताकि गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।