महेन्द्र सिंह/ पाण्डुका/नवापारा राजिम : पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एंव अनुविभागीय श्री टी.आर. कंवर के पर्यवेक्षण में पाण्डुका थाना के समीपस्थ ग्राम कुकदा में मृतक परमेश्वर धु्रव मृत अवसथा में पाये जाने की रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में दर्ज किया गया था जिस पर सूचना मिलते ही पाण्डुका थाना प्रभारी श्री बघेल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचें आ अपराध क्रंमाक 15/21 धारा 302, 323 भवदि कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस दौरान विवेचना के वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा घटना कि संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिस पर पाण्डुका थाना प्रभारी और स्टाफ द्वारा सुझबुझ सं गवाहो का कथन लिया गया जिन्होने बताया कि दिनांक 5/2/2021 दिन शुक्रवार को प्रार्थी अपनी पत्नी सोहद्रा साहू तथा पुत्र परमेश्वर साहू तथा रिश्तेदार पूरन साहू ग्राम तेन्दुभांठा के साथ अपने घर में करीब 9 बजे रात में बात चीत करते बैठे थे उसी समय मेरा पुत्र टिकेश्वर साहू बाहर से घर में आया और घर के अंदर सोउगा बोला तब प्रार्थी व उसके पुत्र परमेश्वर साहू को घर में परछी में खाट में सो जाओ कहने पर टिकेश्वर ने प्रार्थी के साथ झगड़ा लाड़ाई धक्का मुक्की करने लगा जिसे देख मेरी पत्नी सोहद्रा साहू ने झगड़ा लड़ाई धक्का मुक्की करने से टिकेश्वर साहू को मना किया तो टिकेश्वर साहू ने अधजली लकड़ी से सोहद्रा साहू के सिर पर मारा जिससे सिर से खून निकलने लगा जिसे देखकर पुत्र परमेश्वर साहू भी बीच बचाव करने लगा तो टिकेश्वर ने परमेश्वर साहू को जान से मारने की नियत से अधजली लकड़ी से सिर पर व शरीर के अन्य जगह पर 4-5 बार मारा जिससे दिनांक 6/2/2021 के सुबह 5 बजे मृतक परमेश्वर साहू का मारपीट से आई चोट के कारण मृत्यु हो गया। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
हत्या की गुत्थी सुलझी : भाई ही निकला हत्यारा 12 घण्टे के भीतर आरोपी हिरासत में
