- कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से की अपील अपने-अपने दुकानों के आगे सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाए ताकि अपराधी अपराध करके बच ना सके
आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बलरामपुर सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र उके बलरामपुर मुख्यालय के व्यापारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्यालय के व्यापारियों से कोतवाली प्रभारी रूबरू हुए। कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने दुकानों के आगे सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाए ताकि अपराधी अपराध करके बच ना सके।
वहीं सड़कों के किनारे ज्यादा मात्रा में सामान निकालने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी कहा दुकानों के आगे पार्किंग की व्यवस्था बचा कर रखें। ताकि आप की दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क के किनारे खडा ना पड़े। हमेशा से यह देखा जाता है कि ज्यादातर ग्राहक सड़कों पर अपनी वाहनों को खड़ा कर देते हैं और दुकान में चले जाते हैं जिसकी वजह से कई बार सड़क हादसे भी हुए हैं। वहीं सभी व्यापारियों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई और उन्होंने कहा कि आगे से हम इन बातों का पूरा ध्यान रखेंगे। वही शहर के अंदर स्पीड चल रही वाहनों को देखते हुए सभी व्यापारियों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग रखी जिस पर थाना प्रभारी ने व्यापारियों से लिखित में आवेदन देने की बात कही जहां सभी व्यापारियों ने सहमति जताते हुए आवेदन देना स्वीकार किया। बैठक में व्यापारियों ने कहां कि शहर के अंदर प्रवेश करने वाली सभी बड़े गाड़ियों को सांकेतिक रूप से स्पीड की जानकारी के संबंध में बोर्ड लगाई जाए ताकि शहर के अंदर घुसने वाली बड़ी वाहने की स्पीड कम नहीं रहती है शहर के अंदर से बड़ी वाहनों के तेज रफ्तार से गुजरने में जानमाल का खतरा होने का भय बना रहता है।
व्यापारियों की बात सुनने पर थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों को संतुष्ट कर आया कि आप सभी की बातों को अमल करते हुए जल्द से जल्द शहर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्पीड गति की जानकारी देने के संबंध में बोर्ड लगाई जाएंगी। इसके पश्चात भी अगर वाहनों की गति पर लगाम नहीं लगते हैं तो उनपर कार्यवाही भी की जाएगी। जिस पर सभी व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं बलरामपुर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।