रायपुर। रायपुर में लगातार दुष्कर्म और छेड़छाड़ के वारदात की खबरे आ रही हैं हालांकि पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही हैं लेकिन बदमशों में अपराध के प्रति भय नही दिख रहा हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर का हैं जहां के शंकर नगर स्थित तिवारी क्लिकनल लैब में ब्लड देने आई युवती के गुप्तांग से छेड़छाड़ की वारदात सामने आई हैं। पुलिस ने सिविल लाइन थाने में 354 का मामला दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा हैं, वहीं पीटीए चला हैं की आरोपी लेब का कर्मचारी हैं जिसका नाम योगेश गिरी गोस्वामी हैं।
रायपुर : लैब में ब्लड डोनेट करने आई युवती से छेड़छाड़, लैब कर्मचारी निकला मुख्य आरोपी, गिरफ्तार
