क्राइम वॉच

नशे के सौदागर गिरफ्तार:झोले में 2 हजार नशीले टैबलेट रखकर बेच रहे थे बदमाश, पुलिस को देखकर भागे, टीम ने घेरकर पकड़ा

रायपुर : गुरुवार की रात पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों चोरी-छिपे नशीली दवाएं बेच रहे थे। मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली। टीम इन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो दोनों भागने लगे। मगर कुछ ही मिनट में ये गिरफ्त में आ चुके थे। इनकी तलाशी लेने पर पुलिस को 2270 टैबलेट मिले हैं। इन्हें रजबंधा तालाब इलाके से पकड़ा गया है। पुलिस को शक है कि दवाओं के किसी बड़े डीलर के पास से इन युवकों को नशीली गोलियां मिली होंगी। इस एंगल पर भी पूछताछ जारी है। मौदहापारा थाना से मिली जानकारी के मुताबिक नशीले टैबलेट के साथ गिरफ्तार युवक रायपुर के टिकरापारा के ही रहने वाले हैं। इनमें से एक ने अपना नाम राजीव धीवर और दूसरे प्रदीप कुमार सिन्हा बताया है। इनके पास से जो टैबलेट मिली है वो बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के नहीं बेची जाती। टैबलेट का नाम अल्प्राजोलम है। अफसरों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। करीब 25 दिन पहले रायपुर के दवा कारोबारियों के साथ पुलिस की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल व्यवसायियों से साफ तौर पर कहा है कि अब प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी। दवाओं के लेन-दने में होने वाली लापरवाही का फायदा उठाकर नशे में इन दवाओं का इस्तेमाल तस्कर करवा रहे हैं। पिछले दिनों गुढ़ियारी के केमिस्ट को इस मामले में पकड़ा गया था। अब सभी दवा कारोबारियों को इस तरह की दवाओं का पूरा सटीक रिकॉर्ड रखना होगा। बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के दवा नहीं दे सकेंगे। प्रिसक्रिप्शन स्लिप की एक कॉपी मेडिकल में भी रखनी होगी और दूसरी कॉपी मेडिकल की सील लगाकर मरीज को देनी होगी। मगर अब जब्त किए गए 2 हजार टैबलेट बिना कारोबारियों कि मिली भगत के नशे के सौदागरों तक नहीं पहुंचे होंगे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *