प्रांतीय वॉच

जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण बैठक कानन पेन्डारी में संपन्न

Share this
  • महिला विरोधी बजट और किसानो पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर जिला महिला कांग्रेस कमेटी नुक्कड सभा कर भाजपा का सच लायेगी जनता के सामने

बिलासपुर। जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की बैठक आज कानन पेन्डारी मे हुई जिसमे भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा महिला विरोधी बजट, किसानो पर लगातार हो रहे अत्याचार को बिलासपुर जिले मे जनसम्पर्क व नुक्कड सभा कर भाजपा के कथनी और करनी को बताने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस व राज्यसभा सांसद मा0फुलोदेवी नेताम जी के निर्देशानुसार बैठक आयोजित किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि महिला वित्तमंत्री होने के बावजूद भी इस बजट मे महिलाओ के उत्थान के लिए कोई भी प्रावधान नही लाया गया। जबकि महिलाऐ अपने परिवार को सुचारू रूप से चलाती है उसमे दैनिक उपयोग वस्तू जैसे रसोई गैस के दामो पर बढोतरी कर व साथ ही खाद्य सामग्रियो मे बेतहासा बृद्धि कर भाजपा की केन्द्र सरकार ने आमजनो को छला है। जिला महिला ग्रामीण की बैठक किसान विरोधी काले बिल को भारत के अन्य दूत जो लगातार 70 दिनो से शांतिपू्र्ण आन्दोलन कर रहे है उस आंदोलन को भाजपा द्वारा कूटरचना कर उन्हें बदनाम करने व किसान भाईयो को प्रताडित करने पर महिला कांग्रेस ने कडे शब्दो मे निंदा की है और साथ ही किसान भाईयो के समर्थन मे जिले के ब्लॉको मे जाकर अधिक से अधिक उनका समर्थन के लिएअपील करने का निर्णय लिया गया है । अनिता लव्हात्रे ने कहा है कि माननीय फूलो देवी नेताम जी के आदेशानुसार ब्लॉक व जिला कार्यकारिणि का शीघ्र ही विस्तार किया जायेगा ।विस्तार के लिए जिले के जनप्रतिनिधिगण , वरिष्ठ कांग्रेसगण से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है। बैठक मे आम बजट जो भाजपा सरकार ने पेश किया सभी महिला कांग्रेस ने एक स्वर मे आमजनो को गुमराह करने का बजट कहा है। आज की बैठक मे प्रदेश महासचिव श्रीमति अन्नू पाण्डेय , श्रीमति शोभा चाहिल , जिला महामंत्री श्रीमति पिंकी निर्मल बत्रा , श्रीमति तारणी सारथी , कुमारी कैवर्त , जिला उपाध्यक्ष श्रीमति प्रतिमा सहारे , श्रीमति सुकृता खूंटे , जिला सचिव रजनी आगर , ब्लॉक अध्यक्ष सकरी श्रीमति शांता गंधर्व , ब्लॉक अध्यक्ष सीपत सुश्री करूणा डुंगडुग, ब्लॉक अध्यक्ष बेलतरा श्रीमति अंजू सोनी , ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर श्रीमति शारदा साहू , ब्लॉक अध्यक्ष रतनपुर श्रीमति नीलम सिंह , बिंदा कैवर्त , शहर महासचिव श्रीमति मिंकु मैत्री , ब्लाक महामंत्री रतनपुर से श्रीमति मधु निर्मलकर , सकरी से ब्लॉक महामंत्री श्रीमति संगीता तिवारी , श्रीमति चमेली कश्यप ,श्रीमति रूखमणी कश्यप , श्रीमति रामप्यारी धुव, श्रीमति कुमारी यादव उपस्थित रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *