तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। गंधर्व समाज के गंडई क्षेत्र के ग्राम चकनार में सामाजिक भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गंधर्व समाज के प्रांतीय अध्यक्ष माधोलाल देवदास उपस्थित रहे। वहीं विषिश्ट अतिथि हरिराम सोनवानी, माधोदास रावणा, रामलाल गंधर्व, अध्यक्ष श्रीराम गंधर्व, भगतराम गंधर्व मंचस्थ रहे। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष माधोलाल देवदास ने संबोधित करतें हुए कहा कि सामाजिक भवन बननें से समाज के सांस्कृतिक, धार्मिक व निजी आयोजनों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। गरीब परिवार के लोगों को भी भवन की सौगात मिलेगी। इस दौरान समाज के जगतारण गंधर्व, प्रेमलाल गंधर्व, बलदाउ राम गंधर्व, सियाराम, तुकाराम, कृश्णा कुमार, दषरथ, ईष्वर राम गंधर्व व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
गंधर्व समाज के भवन के लिए पदाधिकारियों ने किया भूमिपूजन
