प्रांतीय वॉच

अमलीपदर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया गया याद

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर कंे अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के कार्यालय में आज शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्यतिथि दो मिनट का मौनधारण कर एवं गांधी जी के आदर्शो को याद कर मनायी गई। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, सेवन पुजारी, जगदीश अवस्थी, युवा कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष पंकज मांझी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का पाठ भारत ही नहीं दुनिया को पढ़ाया उन्होंने भारत में राष्ट्र की एकता का निर्माण करने का काम किया गांधी जी के बताये रास्ते पर चलकर उनके आदर्शो को आत्मसात करना उनके लिये सच्ची श्रध्दांजलि होगी। सेवन पुजारी ने कहा कि बापू राजनीति से दूर रहे और लोगों के बीच सामंजस्य, शांति और भाईचारे पर काम किया, लेकिन 30 जनवरी 1948 को शाम की प्रार्थना के दौरान बिड़ला हाउस में गांधी स्मृति में राष्ट्रपिता की हत्या कर दी गई थी आज गांधी जी सभी के आदर्श है उनका जीवन ही गरीब शोषित पीड़ितो के लिये न्यौछावर रहा है। इस दौरान सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा में 2 मिनट का मौन रखा गया और बापू के बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली। इस मौके पर प्रमुख रूप से दामू सोरी, अनुराग वाघे, अनिरुद्ध मिश्रा, राम मिश्रा, निराकार पांडे, नरेंद्र ताम्रकार, रुकसाना बेगम, मणी भोसले, चिराग ठाकुर, पंकज मांझी, बंशीलाल साहू, निक्की दाऊ, जीवन यादव, जयसिंग ध्रुव, नीलकंठ यादव, मनोज सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *