यामिनी चन्द्राकर/ छूरा: जनपद पंचायत छूरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलोर में 31 जनवरी को भव्य मड़ई मेला के साथ रात में छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आयोजन ग्रामवासियो द्वारा रखा गया था।जिसके मुख्य अतिथि जनपद पंचायत छूरा के जनपद सदस्य रिखीराम यादव थे, अध्यक्षता ग्राम पंचायत अमलोर की सरपंच श्रीमती शीतल ध्रुव,विशिष्ठ अथिति के रूप में उपसरपंच टेकलाल यादव,सचिव भीखम यदु,सहायक सचिव रूपसिंह साहू ,पंच जया पांडे,वनवासा साहू,टीकम ध्रुव, गड़हाराम ध्रुव,बिन्दाबाई,सरस्वती बाई नागेश,तुलसी बाई साहू,योगराम बरिहा उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि जनपद सदस्य रिखीराम यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मड़ई मेला का कार्यक्रम होते रहना चाहिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से ग्राम में आपसी भाईचारा के साथ साथ छतीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देती है।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत अमलोर के सरपंच शीतल बाई ध्रुव ने कहा कि यहां मड़ई मेला का आयोजन इस ग्राम में लगभग 25 वर्षो से जारी है गांधी जयंती के दूसरे दिन हर वर्ष यहां ग्रामवासियो के सहयोग से मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे आसपास के व्यापारी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित होते है। 31 जनवरी को लगने वाले मड़ई मेले में बच्चों के साथ बड़े लोगो ने जमकर उठाया लुत्फ इस तरह मड़ई एक छोटा बाजार होता है जिनमे बच्चों के खिलौने से लेकर कपड़े झूले के साथ मिठाईयो की दुकान पर जमकर खरीदी होती है।इस मड़ई के अवसर पर मड़ई समिति द्वारा लोगो के मनोरंजन के लिए रात में छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आयोजन किया गया था जहां भारी संख्या में कार्यक्रम देखने क्षेत्रवासी उपस्थित थे।इस अवसर मड़ई मेला आयोजन को सफल बनाने में प्रेम लाल यादव किशन बघेल दिनेश सेन लीलाधर पांडे रेखराम नागेश हंसराज ध्रुव रेखराम पांडे दशरथ बरिहा मनोज दुबे पीलादाऊद ध्रुव सुबह लाल साहू गंगाराम पटेल भानु पांडे पूराम कोटवार धनाराम ठाकुर टीकम बरिहा सोनसाय साहू बालक राम साहू रूपसिंग सहित समस्त ग्रामवासी का सहयोग रहा।
मड़ई मेला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे भाई चारा बढ़ता है : रिखीराम यादव
