अक्कू रिजवी/ कांकेर। कोरोना कॉविड-19 में उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्तम मिश्रा को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा प्रदान किया गया। हालांकि यह पुरस्कार रायपुर राजभवन में राज्यपाल के माध्यम से प्रदान के जाना था किंतु कोरोना के चलते यह संबंधित जिला मुख्यालय में प्रदान किया गया है । उत्तम मिश्रा को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने पर अनुपम जोफर, राज भारती, पवन सेन, ओम प्रकाश सेन, मोहन मूर्ति, टिंकेश्वर तिवारी, डॉ. मनोज राव, प्रदीप सेन, प्रो.सुनील साहू, घसिया राम साहू, अनिल शर्मा, लालाराम सिन्हा, दुष्यंत शंकर ,पंकज कौशिक, अविनाश नेगी, नरेश परिहार, पुनीत गुप्ता, दिनेश ठाकुर, सदेसिंह कोमरे आदि ने बधाई दी है।
उत्तम मिश्रा को मिला राज्यपाल पुरस्कार
