प्रांतीय वॉच

सड़क दुर्घटना में पुजा मोडियम का उजड़ गया सुहाग

Share this
  • अभी तक किसी भी राजनीतिक दल एवं प्रशासन का सिपहसलार शोकाकुल परिवार का व्यथा जानने पहुंचा नहीं

समैया पागे/ बीजापुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं नेशनल मार्ग के किनारे में स्थित लोह डोंगरी में 27 जनवरी 2021 से चार दिवसीय वाॅॅॅलीबाॅॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न टीम शरीक हुए। यहां भोपालपटनम से वाॅलीवाॅल टीम में शरीक होकर खेलने पहुंचा उसूर विकास खंड के ग्राम पंचायत चमलडोडी के आश्रित गांंव उटलापल्ली निवासी सुरेन्द्र कडती पिता लक्ष्मैया कडती एवं अशोक मोडियम पिता किष्टैया मोडियम उम्र लगभग 20 प्रारंभिक मैच हारने के पश्चात दोनों साथी हीरो होंडा बाइक ग्लेमर C G 18 J 8707 में सवार होकर लगभग 6 बजे वाॅलीवाॅल ग्राउंड से घर के लिए रवाना हो गए। घर पहुंचने से पहले अशोक मोडियम नुकनपाल गांव में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया सामने से आ रहा ट्रेक्टर मोटरसाइकिल में सवार अशोक मोडियम को जोर से टक्कर मारी। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। साथी सुरेन्द्र घायल हो गया। इस दुर्घटना में अशोक की मौत होने की खबर लगते ही उनकी शादी की तैयारियों में जुटा परिवार के प्राण पखेरू उड़ गए। पल भर में तमाम खुशियां शीशे की तरह टूटकर बिखर गए। घर पर मातम छा गया। पत्नी पुजा मोडियम का सड़क दुर्घटना में सुहाग उजड़ गया। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। मौके पर मौजूद लोग बिलख रहें लोगों को सांत्वना देने में जुट गए। घर में मां भाभी भाई बहिनों का करुणा क्रंदन सुनकर वहां मौजूदा लोग गमगीन हो गए। शव गांव पहुंचा तो गांव में हर कोई दुःखी मन से घटना की चर्चा करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने उपर वाले की दुहाई देता रहा। दुर्घटना रात में होने के कारण आनन फानन में किसी तरह बीजापुर से एंबुलेंस बुलाकर घटना स्थल से दोनों को जिला चिकित्सालय बीजापुर पहुंचाया। यहां अशोक मोडियम का विधिवत पोस्ट मार्टम कर शव को अंत्येष्टि हेतु परिजनों को सुपुर्द किया गया। वही साथी सुरेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर डाक्टरों की टीम ने मेडिकल कालेज डिमरापाल जगदलपुर के लिए रेफर किया। घटना संदर्भ में बीजापुर कोतवाली थाना टी आई भारद्वाज के अनुसार थाना बीजापुर में जीरो में एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना हेतु संबंधित अपराध निवारक केंद्र को डायरी भेज दिया जायेगा। जहां से आगे की कार्रवाई शुरु की जायेगी। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी की दूरी नदीपार ‌बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर बसा उटलापल्ली गांव जोकि बरसात के दिनों में पुरी तरह टापू में तब्दील हो जाता है। बुुियादी सुविधाओं दंश झेल रहा उटलापल्ली गांव मीडिया पीड़िता के घर पहुंचा तो पत्नी पुजा मोडियम मीडिया को देख भावुक हो गईं। लिव इन रिलेशनशिप में उनके पीहर से विदा होकर अशोक के घर आए हुए छह महीने में ही उनकी सुहाग उजड़ जाने से पुजा बदहवास हो गई। उनकी चीत्कार से लोग गमजदा हो गए। इससे सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि चंद दिन में सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हो और उनके जीवनसाथी का आकस्मिक मौत हो जाय तो उस परिवार में क्या बीत रहा होगा। बावजूद इसके अभी तक किसी भी राजनीतिक दल एवं प्रशासन का सिपहसलार शोकाकुल परिवार का व्यथा जानने पहुंचा नहीं। चारों ओर से निराशा परिवार रोता बिलखता परिवार ने कहा खेल का आयोजन नहीं किया जाता तो बेटा खेल में भाग लेने जाता नहीं और दुर्घटना में उनका मौत नहीं होता। आखिर बेटे के मौत का जिम्मेदार, खेल आयोजन को ठहराया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *