प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : कलेक्टर ने लहक को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 1560 केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पिलाई जा रही पोलियो की दवा 

Share this
जांजगीर चांपा : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ आज कलेक्टर  यशवंत कुमार ने पुराना जिला अस्पताल परिसर स्थित अर्बन क्लिनिक में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में 5 माह की नन्हीं लहक को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया । सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र लहरे, डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो के द्वारा  भी  0 से 05 वर्ष के बच्चों को 02 बूंद पोलियो दवा पिलाई गयी।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एसआर बंजारे ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 35 हजार 752 बच्चों के  टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।  जिसमें शहरी क्षेत्र के 37,300 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,98,492 बच्चे शामिल हैं।  टीकाकरण के लिए कुल 1560 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 1394 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र  और 166 शहरी क्षेत्र में हैं। विकासखंड नवागढ़ में 254, अकलतरा में 155, बलौदा में 161, पामगढ़ में 155, बम्हनीडीह में 148, मालखरौदा में 147, सक्ती में 182, जैजैपुर में 184 और डभरा में 174 बूथ बनाये गये है। इसके अलावा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 36 ट्रांजिट दल और 30 मोबाइल दल का  गठन किया गया है।
टीकाकरण सेंटर में सेक्टर सुपरवाईजर, पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. कार्यालयीन स्टाॅफ, मितानिन व अभिभावक उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *