- कथा व्यास होंगे आचार्य पंडित कीर्तिकुमार पांडेय
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत गांव सेल के सुतियापारा में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया हैं। जो कि 2 फरवरी से प्रारंभ होगा और 10 फरवरी को समापन होगा। इस संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह समारोह में कथा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया हैं। इस संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह समारोह की तैयारी में आयोजक समिति जुटे हुये हैं जिसमें ग्राम के समस्त ग्रामीणों का सहयोग हैं , कथा व्यास में आचार्य पंडित कीर्तिकुमार पांडेय सेल वाले एवं सहयोगी आचार्य पं. कामता तिवारी सकरी (बिलासपुर) वाले हैं । श्रीमद् भागवत कथा के आयोजनकर्ता द्वारा लोगों से अपील करते हुये अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कथा श्रवण करने की अपील की हैं।विदित हो कि ग्राम सेल में ही 29 जनवरी से 31 जनवरी तक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नागलीला का भी आयोजन रखा गया है।