प्रांतीय वॉच

यातायात पुलिस के दिलचस्प प्रयोग फूलों की माला भी और नसीहत भी

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर एम. आर.अहिरे सर के आदेशानुसार एवं ज़िले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशन मे कल दिनांक 31/01/2021 को थाना कोतवाली के सामने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2021 के मद्देनज़र बिना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखाये रोड पर घूमने वाले छोटे बड़े वाहनो के मालिकों एव चालकों के वाहनों को रोककर उनके वाहनों मे आगे पीछे परिवहन विभाग से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबरो को मौके पर ही लिखवाया गया. साथ ही मोटर साईकल मे तीन सवारी बैठ कर चलने वालों को हार पहनाकर उन्हें यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने बताया गया…!!!

कांकेर ज़िले के यातायात प्रभारी रोशन कौशिक महोदय अपने नए नए प्रयोगों के लिए जाने और माने जाते भी हैं । आज उन्होंने यातायात नियंत्रण हेतु कुछ और दिलचस्प नए प्रयोग करते हुए तीन सवारी वालों तथा बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोक कर उन्हें पहले तो फूलों की माला पहनाई और उसके बाद यातायात के नियमों का पालन करने की नसीहत दी गईअन्यथा भविष्य में यही गलती दोहराने पर जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान होना बताया गया । उम्मीद है , इस समझाइश से जो कि प्रेम भरी फूलों की माला के साथ दी जा रही है , वाहन चालकों पर कुछ तो प्रभाव पड़ेगा। इस नए प्रयोग का आम जनता ने बहुत आनंद लिया। नाबालिग लड़के अक्सर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर रोने लगते हैं , आज पुलिस ने उन्हें रोने के बाद फूलों की माला पहनाकर खूब हंसाया ताकि वह पुलिस की नसीहत को याद रखें। हेलमेट के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु शाम 4:00 बजे मुख्य मार्गों पर हेलमेट बाइक रैली का आयोजन भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । कांकेर में बहुत से वाहन बिना नंबर प्लेट चलते देखे जाते हैं , आज उन सब की शामत आई है और उन्हें रोक कर वहीं के वहीं मौके पर गाड़ी में नंबर लिखा जा रहा है । पुलिस सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि 17 फरवरी को जब यातायात सुरक्षा माह समाप्त होगा , तब उसके बाद यातायात संबंधी नियम तोड़ने पर कड़ी कार्यवाहियाँ शुरू कर दी जाएंगी । फिलहाल यह कार्यक्रम पुलिस और पब्लिक के बीच प्रेम भावना से नागरिक भावना से तथा आपसी सद्भावना से चलता रहेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *