रायपुर वॉच

राज्यपाल सुश्री उइके ने महिला प्रसाधन सह शिशु देखभाल केन्द्र ‘‘पिंक केयर’’ का लोकार्पण किया 

Share this
 
 रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज शास्त्री बाजार और पंडरी कपड़ा मार्केट में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित आधुनिक महिला प्रसाधन सह शिशु देखभाल केन्द्र ‘‘पिंक केयर’’ का लोकार्पण किया।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि राजधानी रायपुर में नागरिकों को प्रतिदिन बाजार आना पड़ता है। महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भीड़ भरे क्षेत्रों में महिलाओं को पृथक से प्रसाधन एवं शिशु देखभाल के लिए ‘पिंक केयर’ भवन निर्मित किया गया है, यह सराहनीय है। इसके लिए महापौर श्री एजाज ढेबर और नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार बधाई के पात्र हैं। रायपुर तेजी से विकास कर रहा है। नगर निगम द्वारा उसके अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
राज्यपाल ने कहा कि पंडरी कपड़ा मार्केट प्रदेश ही नहीं देश के प्रमुख कपड़ा मार्केट में से एक है। इस बाजार में सभी वेरायटी के कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। मेरे परिवार के लोग भी आते हैं तो पंडरी कपड़ा मार्केट जरूर आते हैं। यहां के व्यापारियों द्वारा रायपुर नगर निगम को सुव्यवस्थित करने में जिस प्रकार सहयोग दिया जा रहा है उसके लिए मैं बधाई देती हूं। इस अवसर पर व्यापारियों एवं आम नागरिकों ने धन्यवाद दिया और राज्यपाल का शाल पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल उनके मध्य पहुंची है, इससे बहुत प्रसन्नता हो रही है।
महापौर श्री ढेबर ने बताया कि प्रथम चरण में रायपुर के सबसे पुराने बाजार एवं थोक कपड़ा व्यवसाय के महत्वपूर्ण केन्द्र पंडरी में पिंक केयर यूनिट शुरू की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री बाजार में लगभग 18.30 लाख रूपए की लागत से तैयार किए गए पिंक केयर सेंटर में चार महिला प्रसाधन कक्ष निर्मित है। इसके अलावा शिशु दुग्धपान के लिए पृथक से कक्ष निर्मित है। महिलाओं की सुविधा हेतु प्रसाधन केन्द्र में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन व गर्म पानी हेतु गीजर की व्यवस्था की गई है। आगंतुक महिलाओं के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं। पंडरी कपड़ा मार्केट में लगभग 19.40 लाख रूपए की लागत से निर्मित पिंक केयर सेंटर में पांच महिला प्रसाधन कक्ष निर्मित है। इस केन्द्र पर भी शिशु दुग्धपान के लिए पृथक कक्ष, प्रसाधन हेतु सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन व गर्म पानी के लिए गीजर, एलईडी टीवी लगाए गए हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, जोन क्र. 3 के अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी श्री एस.के. सुंदरानी, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य सहित नगर निगम के पार्षद, व्यापारी संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थें। भ्रमण के दौरान पंडरी  व शास्त्री बाजार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भी राज्यपाल मिली। व्यवसायियों ने महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक केयर सेंटर के शुभारंभ पर उनकी उपस्थिति के लिए आभार ज्ञापित करते हुए राज्यपाल सुश्री उइके का सम्मान किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *