विकास अग्रवाल/ खरसिया। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी से आम जनता परेषान है लेकिन विभाग के अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है। अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि बिल के भुगतान न होने पर षनिवार की षाम को उपभोक्ता का कनेक्षन काट दिया गया जबकि उपभोक्ता के द्वारा विद्युत बिल का भुगतान करने की बात कही जा रही थी, किंतु मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर ने उपभोक्ता की एक न सुनी और कनेक्षन काट दिया।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान के बकाया बिलों की वसूली के लिये मनमानी करते हुये खरसिया विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर वसूली की जा रही हैं। नगर के ठाकुरदिया स्थित विजय षर्मा पिता मांगेराम षर्मा का विद्युत बिल बकाया था जिस पर षनिवार की षाम साढ़े 4 बजे के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत विभाग की टीम उनके घर पहुंची और बिल न पटाने पर कनेक्षन काटने की बात कही गयी। उपभोक्ता के द्वारा कहा गया कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से बिल का भुगतान नहीं हो पाया, कल रविवार है परसों मैं बिल का भुगतान कर दूंगा, किंतु मौके पर मौजूद विभाग के जेई अनंत श्रीवास्तव ने उपभोक्ता की एक न सुनी और कनेक्षन काटने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया, मानों वे बिल की वसूली करने नहीं बल्कि कनेक्षन काटने ही आये हों। मौके पर मौजूद वाडऱ् पार्शद के द्वारा भी अधिकारी से कहा गया कि सोमवार को मैं स्वयं उपभोक्ता को अपने साथ लेकर आउंगा ओर बिल का भुुगतान करवा दूंगा किंतु अधिकारी ने जनप्रतिनिधी की भी एक न सुनी ओर कनेक्षन काट कर चलते बने।
बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
