दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : बसपा विधायक केशव चंद्रा की अनुशंसा पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत अंतर्गत नल जल एवं पाईप लाईन विस्तार निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसौद में 66.34 लाख रुपये,ग्राम पंचायत बहेराडीह में 82.41 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रिवाडीह में 68.71 लाख रुपये,ग्राम पंचायत गलागलाडीह के भाठापारा में 70.75 लाख रुपये,विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेराडीह में 65.56 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। जिसमे गांव के भारी उत्साह है गांव की प्रत्येक घर तक पानी पहुचेगा जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या की राहत मिलेगी और विधायक केशव चन्द्रा की भूरी भूरी प्रंशसा कर बधाई दे रहे है।
विधायक केशव चन्द्रा की अनुशंसा पर नल जल एवं पाइप लाइन विस्तार के लिए 3 करोड़ 53 लाख 77 हजार रुपए स्वीकृत
